पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही शाहदरा जिला पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस पूरे मामले को लेकर बार एसोसिएशन से बातचीत की जा रही है.
शाहदरा जिला के डीसीपी ने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में सुबह करीब 10:30 बजे कुछ वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि 24.04.2022 को नीरज नामक अधिवक्ता को थाना नंद नगरी में पीएस नंद नगरी के एसआई सचिन दांगी ने पीटा था। शुरुआती विरोध, नारेबाजी और शोर-शराबे के बाद उन्होंने वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया और हाथापाई शुरू कर दी। कड़कड़डूमा कोर्ट में मौजूद स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया। इन प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं को तितर-बितर कर दिया गया। इस मुद्दे को हल करने के लिए शदारा बार एसोसिएशन के साथ बैठकें की गई हैं.
हालांकि इस पूरे मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीके सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट नहीं की गई है. कड़कड़डूमा कोर्ट के एक वकील नीरज झा के साथ मारपीट की गई है उसका विरोध जताया गया है.
एडवोकेट नीरज झा ने आरोप लगाया कि उनके एक क्लाइंट को नंद नगरी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था, क्लाइंट के बुलाने पर वह नंद नगरी थाना पहुंचे जहां पर एसआई सचिन ने उसके साथ मारपीट की और कुते से भी कटवाया वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे. बहराल पूरे मामले की जानकारी उत्तर पूर्वी जिला पुलिस को भी दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है