एनजीटी के आदेश के बाद क्या हजारों परिवार होंगे बेघर. जी हां दक्षिणी दिल्ली के दर्जनों झुग्गियों पर एनजीटी के आदेश के बाद फॉरेस्ट विभाग डेमोलेशन करने वाली है. सबसे पहले इसकी शुरुआत रंगपुरी पहाड़ी से शुरू होने वाली है. यहां के लोग काफी दहशत में है. वही इलाके के जनप्रतिनिधि यह आश्वासन दे रहे हैं की जब तक झुग्गी वालों को मकान नहीं दिया जाता तब तक उनकी झुग्गियों को नहीं तोड़ने दिया जाएगा. जहां झुग्गी वहीं मकान. प्रधानमंत्री आवास योजना. इन महिलाओं के हाथों में यह सर्टिफिकेट इस आश्वासन के साथ दिया गया था कि अगर जो कभी उनकी झुग्गी तोड़ने की नौबत आएगी उससे पहले उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त में घर दिया जाएगा. कुछ इसी तरह के सर्टिफिकेट चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने दिया था,हालांकि यह दावे और वादे चुनाव के वक्त के थे जिस सर्टिफिकेट को संजो कर आज भी यह लोग रखे हुए हैं,,, लेकिन मौजूदा दौर में इनकी झुग्गियां टूटने का डर इन्हें सता रहा है किसी भी दिन यह लोग बेघर हो सकते हैं. दरअसल एनजीटी के एक आदेश के अनुसार फॉरेस्ट विभाग को दक्षिणी दिल्ली के दर्जनों इलाकों में फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध रूप से बने झुग्गियों को हटाने का ऑर्डर किया गया है. फॉरेस्ट विभाग लॉयन ऑर्डर बनाने के लिए लगातार दिल्ली पुलिस से फोर्स मांग रही है. ऐसे में किसी भी दिन इन इलाकों में डेमोलेशन की स्थिति बन सकती है.
डेमोलेशन का डर, सैकड़ों लोगों की नींद हराम
previous post