छोटे से AC जैसा है ये दमदार फैन
करता है तगड़ा वेंटिलेशन
मास्क में हो जाता है ये फिट
कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है, लगातार बढ़ते हुए संक्रमण की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में मास्क को दुबारा अनिवार्य कर दिया गया है। आपको बता दें कि मास्क चाहे हल्का हो या फिर कई लेयर्स वाला हो उसे ज्यादा देर तक पहन पाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आपको सांस लेने में थोड़ी समस्या आती है। हालांकि मार्केट में अब एक ऐसा डिवाइस आ गया है जिसे मास्क में फिट करने के बाद आप दिन भर इसे पहन सकते हैं। अगर आप इस डिवाइस के बारे में नहीं जानते हैं तो अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
ये एक मिनी रीचार्जेबल फैन है जो एक छोटे से क्लिप के साथ अटैच रहता है। इस फैन के साथ आपको एक बैटरी मिलती है जो फैन को चलाने के काम आती है। आपको बता दें कि ये एक वेंटिलेशन फैन होता है जो किसी एयर कंडीशनर की तरह होता है। इसके एक हिस्से को आपको मास्क के अंदर रखना होता है और वहीं इसके दूसरे हिस्से को मास्क के बाहर की तरह रखना होता है जिससे मास्क के अंदर क्लीन एयर जाती रहे।