यूपी में दोबारा बीजेपी सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सशन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते योगी सरकार ने यूपी के प्रत्येक नगर निगमो और नगर पालिका परिषदों में आने वाले मुख्य शहरों को सुंदर बनाने के लिए 60 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का फरमान जारी किया है। जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल से शुरू हो गयी है और समाप्ति 15 जून को होगी।
इस विशेष सफाई अभियान की पूरी जानकारी लेने के लिए जब प्राइम न्यूज़ ने शाहजहांपुर नगर निगम के आयुक्त संतोष शर्मा से बात की तो उन्होंने प्राइम न्यूज़ को बताया कि शाहजहांपुर में योगी सरकार के आदेश के बाद नगर क्षेत्र में सुबह से ही निगम की कई टीमें अपने अपने तय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर लग जाती है। शासन द्वारा 12 बिंदुओं पर काम करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमे दो लेंन वाली सड़को पर लेन पेंटिंग,स्टैंड बोर्ड और जो कार्य प्रगति पर है उन्हें तय अवधि में पूर्ण कराना।वायु प्रदूषण को नियंत्रित एवं AQI को मानक के अनुरूप रखने हेतु वैज्ञानिक तरीके से रोड साइड प्लांटेशन तथा ग्रीन वेल्ट विकसित करना।
शहर के मुख्य बाजारों,प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एंव पर्यटक स्थलों पर दैनिक रूप में सायंकाल 4 से 8 के बीच द्वितीय पाली में सफाई कार्य करके कूड़े का उठान करना। सार्वजनिक एंव सामुदायिक शौचालयों की डायरेक्टरी बनाकर प्रत्येक सप्ताह शासन को अवगत कराना है।