सहारनपुर के नानोता थाना क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर में 42 वर्षीय मालिक विनोद पुत्र ठाकुर महेंद्र सिंह ने अपने ही 35 वर्षीय नोकर प्रवीण कोरी को धारदार हथियारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद विनोद ने फांसी पर लटक कर खुद भी आत्महत्या कर ली। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड समेत खुद एसपी देहात सूरज राय मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात सूरज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नौकर प्रवीण कोरी के स्वजन लगातार मालिक के घर पहुंच कर कई दिनों से उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे थे। नौकर प्रवीण कोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एसपी देहात सूरज राय ने कहा कि पूरा मामला हत्या और उसके बाद आत्महत्या का लग रहा है। बाकी घटना के सभी पहलुओं की बारीकियों से जांच की जा रही है।