कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के नगला चिना के निकट साइकिल पर भूसा लेकर जा रहे किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों है साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया।
बीओ-आपको बता दें कि मृतक किसान का नाम वीर सहाय पुत्र खेमकरन जिसकी उम्र 45 वर्ष थी मृतक गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नगला चिना का रहने वाला था जोकि साइकिल से भूसा लेकर अपने गांव जा रहा था तभी गंजडुंडवारा-पटियाली मार्ग पर शगुन ईट भट्ठा के समीप साइकिल सवार वीर सहाय को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल और बाइक सवार दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने साइकिल सवार वीर सहाय को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिकित्सकों ने बाइक सवार धर्मेंद्र को उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने वीर सहाय के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।