महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी और सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के ऐलान को वापस ले लिया है। प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि हमारा विरोध ढोंगी हनुमान भक्त के खिलाफ था। उन्होंने गुंडे भेजे, जिन्होंने हमारे घर के बाहर हंगामा किया। हमारा मकसद था इनकी असलियत दिखाना। इसके अलावा इस राजनीतिक जोड़े ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए हमने अपना पाठ करने का प्रोग्राम वापस ले लिया है।
सांसद नवनीत कौर ने प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ढोंगी हनुमान भक्त के खिलाफ था। उन्होंने कहा, “मैं यह सवाल पूछना चाहती हूं कि आखिर किसी को हनुमान चालीसा पाठ से क्या दिक्कत है। हनुमान संकट मोचक हैं। मुझे लगता है कि ये उनमें डर है। इसलिए उन्होंने हमे रोकने के लिए गुंडे भेजे।”
मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने के लिए अड़े राणा दंपती पर शिवसेना का सुबह गुस्सा फूटा। शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। उन्होंने राणा दंपती के अमरावती और मुंबई आवास के बाहर कीर्तन गाए।
ढोंगी हनुमान भक्त का है विरोधः नवनीत राणा
previous post