आज भारत में हर जगह एक ही नाम छाया है,(बुलडोज़र) जिसे कॉनट्रेस्शन काम के लिए उपयोग किया जाता है
जिसके जरिए सत्ता कीअभिमान को बनाए रखने की कठोरता से कोशिश हो रही है,उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ
को तो बुलडोज़र बाबा का नाम दे दिया गया है तो वहीँ मध्य प्रदेश में के CM शिवराज को बुलडोज़र मां का नाम दिया गया
है दिल्ली गुजरात तक में इसका ज़ोर दिखा जिसका ताज़ा उद्धरण दिल्ली के जहांगीरपुरी का है,लेकिन आज से 45 साल पहले
भी दिल्ली में बुलडोज़र चला था जिसकी वजह से इंद्रा गांधी चुनाब हार गयी थी,बात ठीक आज से 45 साल पहले की है साल
था 1976 जब संजय गांधी ने जामा मस्जिद को साफ़ देखने की बात जगमोहन से की बस फिर क्या था जगमोहन ने तुर्क मान
इलाके में बुलडोज़र जुग्गी बस्ती में चलवा दिया है बताया जाता है ये बुलडोज़र बस्ती के साथ साथ लोगो पे भी चला जिसमे 6 से
लेकर 150 लोगो की जान गयी थी