दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट में सिंधी समाज के लोगों को झूलेलाल
साईं के झांकी निकालने की नहीं मिली परमिशनआयोजक और झूलेलाल के भक्तों को परमिशन नहीं मिलने
पर काफी गुस्सा दिखा वही पुलिस और भक्तों के साथ काफी देर तक कशमकश चलती रही 9 अप्रैल को सिंधी
समाज के लोगों द्वारा झूलेलाल की पूजा सरोजिनी मार्केट में आयोजित की गयी थी परंपरागत तरीके से इस पूजा
के दौरान एक झांकी निकाली जाती है जिसे पूरी मार्केट में घुमाया जाता है ,झूलेलाल साईं की आरती सभी दुकानों
में दिखाई जाती है और सभी मार्केट के लोग बड़ी आस्था के साथ इस त्यौहार में हिस्सा लेते हैं लेकिन बीते ही दिनों
में जहांगीरपुरी में हुए हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस पूजा को मंदिर के अंदर ही करने को कहा था झांकी
निकालने से मना कर दिया