दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती वाले दिन हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई करीब 1 घंटे ही चली, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कर दिया. लेकिन आदेश आने के बाद भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई चलती रही। इस बारे में एमसीडी कमिश्नर ने कहा, अभी हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलने तक हम कार्रवाई जारी रखेंगे.
जमीयत उलेमा ए हिंद ने दायर की याचिका
हनुमान जयंती वाले दिन हुई हिंसा के आरोपियों की संपत्ति गिराए जाने के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद ने SC और HC में याचिका दाखिल की थी. इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा वाली जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया था. इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए थे.
11 अप्रैल को भी चला था बुलडोजर
अतिक्रमण को लेकर एमसीडी ने कहा, 11 अप्रैल को भी ऐसा एक्शन हुआ था. इस बार हमें लगा कि अभी भारी पुलिसबल तैनात है, ऐसे में हमने अभी अतिक्रमण हटवाने का फैसला किया है. पहले भी ऐसी ही कार्रवाई होती रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसी कार्रवाई हुई.