अफगानिस्तान मंगलवार को काबुल में एक हाईस्कूल में 3 धमाके हुए जिसमें 20 बच्चो की मौत हो गई है।
धमाका काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुआ है. काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद ज़रदान ने एक के बाद एक
तीन धमाकों की जानकारी दी है लेकिन जानमाल के नुकसान और और धमाकों की और अधिक डिटेल नहीं दी है
इस इलाके में अल्पसंख्यक शिया हज़ारा समुदाय के लोग रहते हैं जिन्हें आए दिन इस्लामिक स्टेट के साथ साथ
सुन्नी आतंकवादी समूह निशाना बनाते हैं। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।