सपा नेता आज़म खान जेल में बंद है इसी बीच उनको एक ऑफर आया है वो भी AIMIM की तरफ से एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने पत्र लिखकर सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक और पूर्व मंत्री आज़म खान को पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है। पत्र में लिखा गया, “26 महीने से आप जेल में ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं…जिसका दर्द पूरे मुस्लिम समाज को है…लेकिन अखिलेश यादव या सपा को इसका अफसोस नहीं है।” इस पत्र के साथ आज़म खान को AIMIM से जुड़ने के लिए कहा गया है.
AIMIM ने सपा नेता आज़म खान को लिखा पत्र
previous post