बीजेपी आए दिन कांग्रेस पर निशाना साधती रहती है कही आए दिन किसी चीज़ को लेकर नेहरु को ज़िम्मेदार बताती है तो कभी किसी और चीज़ को लेकर कांग्रेस पर निशाना होता है फिर इसके बाद कांग्रेस भी पलटवार करती है. इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस पर्यायवाची हैं। कर्नाटक में कार्यकर्ता समावेश सम्मेलन में उन्होंने कहा, “जहां बीजेपी है…वहां मिशन है और जहां कांग्रेस है…वहां कमीशन है। भ्रष्टाचार और कांग्रेस…एक सिक्के के दो पहलू हैं।” बकौल नड्डा, “विपरीत परिस्थितियों में भी भारत…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक प्रगति के लिए तैयार है।” उनका साफ़ कहना है की देश मोदी की लीडरशिप में तरक्की कर रहा है.