यूक्रेन और रूस के बीच तेज़ होती जंग की वजह से भारत में कच्चे तेल के दाम फिर से बढ़ रहे हैं. PPAC ( Petroleum Planning and Analysis Cell) की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अप्रैल, 2022 को क्रूड ऑयल बास्केट की कीमत ₹ 76.22 प्रति डॉलर की Exchange दर से बढ़कर 106.03 डॉलर प्रति बैरल हो गई. 11 अप्रैल, 2022 को (रु/$) 75.96 की Exchange दर पर भारतीय बास्केट क्रूड की कीमत 97.82 डॉलर प्रति बैरल थी, जो तब से 8 डॉलर से 8.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी का संकेत है.