एयर इंडिया के की फ्लाइट AI316 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हांगकांग ने 24 अप्रैल तक एयर इंडिया की उड़ानों को इस्तागित कर दिया।लेकिन किसी अन्य भारतीय और विदेशी विमान से हांगकांग जाने पर कोई प्रतिबंद नहीं है, हांगकांग सरकार के नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय हांगकांग जा सकता है लेकिन उसके पास वहां पहुंचने से 48 घंटे पहले का कोविड-19 निगेटिव सर्टिफिकेट ज़रूरी होना चाहिए इसके साथ सभी यात्रियों को हांग कांग पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।