अभिनेता रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ शादी में कथित तौर पर पिता व दिवंगत ऐक्टर ऋषि कपूर की घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत ₹21 लाख बताई जा रही है। बकौल ईटाइम्स, वाइट गोल्ड प्लेटेड केस वाली इस घड़ी में कथित तौर पर एक नीले घड़ियाल के चमड़े का स्ट्रैप लगा था। रणबीर-आलिया की शादी मुंबई में हुई थी।