अंबेडकर जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूलों (Delhi School of Specialized Excellence) का नाम बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नाम पर किया गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली खिचड़ीपुर एक स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमारे हर काम को मुख्यमंत्री बाबा साहेब के विजन के पैमाने पर देखते हैं, हमें बाबा साहेब के सपनों का देश बनाना है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भारत ने पिछले 100 में जितने सपूत पैदा किए सबसे महान अंबेडकर थे. बाबा साहेब का सपना था की सबको शिक्षा मिले, गरीबों को भी, लेकिन पिछले 75 सालों में शिक्षा की दो व्यवस्था थी एक गरीबों के लिए और दूसरा अमीरों के लिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बाबा साहेब ने जीवन में शिक्षा को बहुत महत्व दिया, उन्होंने बहुत गरीबी और छुआछूत से निकलकर कोलंबिया PHD करने गए, फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढाई की डबल डॉक्टरेट की, आज भी वहां एडमिशन लेना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों से निकलकर कर किया.।
जब हमारी सरकार बनी तो हमने तय किया कि हम सरकारी स्कूलों को ही बहुत अच्छा कर देंगे और 5 साल में ही सभी शिक्षकों और अधिकारियों के सहयोग से स्कूलों को अच्छा कर दिया.
बाइट आतिशी mla