पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है वीडियो में एक लड़की मेट्रो प्लेटफार्म की दीवार पर खड़ी नजर आ रही है बताया जा रहा है कि लड़की ने दीवार से छलांग लगा दी गनीमत रही कि सीआईएसएफ के जवानों के सूझबूझ से लड़की की जान बच गई। दरअसल दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर सुबह तकरीबन 7:28 पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक लड़की को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर खड़ा देखा लड़की को दीवार पर खड़े देख सीआईएसएफ के जवानों के बीच हड़कंप मच गया तुरंत लड़की को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया इस बीच सीआईएसएफ के कुछ जवान दीवार के नीचे कम्बल लेकर खड़े हो गए ताकि अगर लड़की छलांग लगाती है तो उसे बचाया जा सके और मामले की सूचना पुलिस को दी गई और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया इधर से सीआईएसएफ के जवान लड़की को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन लड़की नहीं मानी और उसने दीवार से नीचे की तरफ छलांग लगा ली गनीमत रही कि लड़की कंबल पर गिरी इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां डॉक्टर्स ने कहा कि, लड़की के पैरों में जरूर चोट आईं हैं लेकिन किसी तरीके की गंभीर चोटें नहीं लगीं फिलहाल लड़की के खुदकुशी करने के प्रयास के बारे में पता नहीं चल पाया है पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है