देश मे बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो से जनता परेशान है पर केंद्र सरकार इस महगाई को कम नही कर रही है केंद्र सरकार की अपनी दलील है कि युद्ध हो रहे इस वाजे से अंतरराष्ट्रीय लेबल पर दाम बढ़ रहे है इस वजहा से भारत मे भी पेट्रोल और डीजल मंहगा हो रहा है पर सरकार की इस दलील से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है बस जनता को तो रहत चाहिए वो कैसे मिलेगी ये जनता को भी नही पता पर केंद्र सरकार चाहे तो इस बढ़ते दामो को कंट्रोल किया जा सकता है और जनता को कुछ राहत दी जा सकती है पर सरकार की तरफ से ऐसा कोई कदम नही उठता नजर आ रहा है
इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ काग्रेस ने मंहगाई ‘मुक्त भारत अभियान’ चलाया है पर इस अभियान का भी असर नही हो रहा है केंद्र सरकार पर और जनता है कि अपनी परेशानी को कोसती जा रही है इस को लेकर आज दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली काग्रेस की तरफ से अभियान चलाया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला की सरकार तेल कंपनियों को फायदा दे रही है जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डाला दिया है सरकार को जनता के दुख नही दिखाई दे रहे है इसलिए प्रदर्शन करना पढ़ रहा है काग्रेस के अभियान का आखरी दिन है कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है की इस अभियान को आगे लेकर जाएगे जब तक की इस सरकार के ऊपर कोई असर नहीं होता है तब तक हम इस अभियान को जारी रखा जाएगा।