घरों से पानी के मीटर चोरी करने वाले शातिर चोर को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके पास से अलग-अलग घरों से चुराया गया 8 वाटर मीटर बरामद हुआ है डीसीपी प्रियंका कश्यप ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय संजीव के तौर पर हुई है वह पटपड़गंज का रहने वाला है
पांडव नगर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कॉन्स्टेबल और अनुपम पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान पटपड़गंज गांव के f-block के गली नंबर 5 में उमेश नाम के शख्स ने उन्हें बताया कि एक युवक वाटर मीटर चोरी करने का प्रयास कर रहा था उसने शोर मचाया तो वह भाग गया पुलिसकर्मियों ने उमेश और पड़ोसी राकेश के साथ मिलकर क्षेत्र में खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर में वहां खड़ी एक कार के पीछे छुपे संजीव को गिरफ्तार कर लिया.
संजीव के पास से एक बैग की तलाशी ली गई तो उससे वाटर मीटर बरामद हुए. संजीव ने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग इलाके के घरों से वाटर मीटर चोरी क्या करता है चोरी की मीटर से वह कॉपी निकाल कर उसे स्क्रैप डीलर से बेच दिया करता था संजीव ने यह भी बताया कि उसे नशे का लत है नशे की पूर्ति के लिए वह लोगों के घरों से पानी का मीटर चुराया करता था इसकी निशानदेही पर 8 वाटर मीटर बरामद हुआ है.