उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही फिर तेज हो गई है। एक तरफ जहाँ बाबा के बुलडोजर ने रफ़्तार पकड़ ली है तो वहीं दूसरी ओर अपराधी भी सतर्क हो गए हैं। किसी भी गुंडे ने एक गलती की नहीं कि पुलिस ने एनकाउंटर किया।
ऐसा ही डर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गले में तख्ती लटकाये एसपी कार्यालय पहुंचे दो गुंडों में दिखाई दी। ये दोनों गुंडों खुद का सरेंडर करने आये थे और तख्ती पर लिखा था ‘हम लुटेरे हे हमें जेल भेज दो, उत्तर प्रदेश की पुलिस हमें मार देगी हमें बचा लो।’
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में बीती 29 मार्च को एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें ₹1,38,000 की लूट की गई थी। वारदात के बाद पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश कर रही थी और उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस की कार्यवाही से लुटेरे इतने घबरा गए कि खुद ही अपने आप को सरेंडर करने कोर्ट पहुँच गए लेकिन उन्होंने जब वहां पुलिस को देखा तो घबरा गए और उसके बाद दोनों ही मुलजिम गले में तख्ती लटकाये दिखाई दिए जिस पर लिखा था कि हम लुटेरे हैं हमें जेल भेज दो, पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी हमें बचा लो। दोनों लुटेरे यह तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए जहां पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं पकड़े गए अभियुक्त के नाम प्रमोद कुमार पुत्र मेहताब थाना मंगलपुर नगला बांन कानपुर देहात है व दूसरे का नाम सतीश पुत्र मुलायम सिंह गांव फतेहपुर थाना बेला जनपद बताया है