अपने बेफिक्र अंदाज और बड़बोलेपन को लेकर कंगना अक्सर ही विवादों में रहती हैं, यही कारण है कि उन्हें पन्गा गर्ल कहकर भी सम्बोधित किया जाता है। उन्हीं की तरह भोजपुरी एक्टर-सिंगर और बीजेपी लीडर मनोज तिवारी भी सम सामयिक विषयों और फ़िल्मी कलाकारों पर अपनी राय एकदम स्पष्ट रखते हैंमनोज अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अपने दिल की बातों को बेझिझक कहने में वो शायद ही कभी कतराते हैं, यही वजह है कि कंगना के साथ साथ उनके भी कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट्स लाइमलाइट में रहते हैं. मगर इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर ही एक विवादित बयान दे दिया है.
कंगना की भाषा पर उठा सवाल!
मनोज तिवारी ने यूट्यूबर समदीश भाटिया संग इंटरव्यू में राजनीति से लेकर फिल्मों तक की बातें कीं. इसी बीच उन्होंने कंगना को लेकर बड़ी बात कह दी. सवाल उठता है कि मनोज तिवारी को कंगना रनौत कैसी लगती हैं.?इसपर मनोज कहते हैं- ‘उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे. एक आर्टिस्ट का भी अपना एक धर्म होता है.’
इतना ही नहीं मनोज आगे बोले –
‘सुशांत सिंह राजपूत के समय वे जितनी बातें करती थीं, वो समझ में आता था. महाराष्ट्र सरकार का रवैया भी उनकी तरफ थोड़ा रुखा हो गया था, जो ठीक नहीं था. थोड़ी मर्यादा का पालन करना चाहिए, अपनी बात कहो पर अनादर से किसी का नाम लेना हमारे देश की संस्कृति नहीं है. देश में बड़े बड़े पदों पर बैठे किसी भी व्यक्ति का विरोध भी करें तो भी भाषा मर्यादित रखें. कंगना भाषा में कभी कभी मर्यादा खो देती हैं.’
एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही विवादों में रहती हैं। बीते 2 सालों में राजनीतिक से लेकर बॉलीवुड स्टार्स पर उनकी राय ने ना केवल विवादों को बल्कि उनके लिए भी कई मुसीबतों को खड़ा कर दिया है। मुंबई स्थित उनके कार्यालय को भी एकाएक गिरा दिया गया तो पर इन्हीं विवादास्पद बयानों के चलते कुछ समय पहले उन्हें माइक्रोब्लॅगिंंग साइट ट्विटर से भी हटा दिया गया था. अब मनोज तिवारी ने उनकी भाषा पर उंगली उठाई है. देखना होगा कि पन्गा गर्ल कंगना इस पर क्या रिएक्शन देती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट स्काई न्यूज़।